आज का लेख में जानेगे कि java Data Type in Hindi : Primitive & Non-primitive Data Type के बारे में सभी जरुरी जानकारी को प्राप्त करेगे. जावा में डेटा टाइप क्या है ? और आप विस्तारपूर्वक जानेगे कि जावा में प्रिमिटिव और नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है. java data type in hindi जावा में data type क्या है और यह कितने प्रकार के होते है. आज के लेख में ये टॉपिक कवर किये जायेगे.
- Data type in java
- Types of data type in java in hindi
- Primitive data type in java in hindi
- Non-primitive data type in java in hindi
- Difference between primitive & non-primitive data type
Java Data Type in Hindi
जावा में प्रत्येक Variable एक data type रखता है. variables के value का आकार (size) और प्रकार (type) को स्टोर करने के लिए data type का प्रयोग किया जाता है. जावा में विभिन्न प्रकार के value को स्टोर करने के लिए विभिन्न प्रकार के data type होते है. data type का उपयोग प्रोग्रामर जावा प्रोग्राम एवं applications प्रोग्राम बनाते समय यूज़ होने वाले value को स्टोर करने के लिए किया जाता है.
Declaration of Data TypeSyntax : data_type variable1, variable2, .. variableN;
उदाहरण : int number1, number2;
यहाँ पर int data type है तथा number1, number2 variable है.
जावा में data type दो प्रकार के होते है.
प्रिमिटिव डेटा टाइप (Primitive Data Type)
प्रिमिटिव डेटा टाइप में numeric और non-numeric data type होते है. जिनमे numbers के मानों (value) को स्टोर करने के लिए यूज़ किया जाता है. ये numbers पॉजिटिव, नेगेटिव और दशमलव में हो सकते है.
1. Integer Data Type
Integer data type केवल number को स्टोर करता है. जैसे 123, -24 और 2334 इत्यादि है. integer data type में value का आकार उसके data type पर निर्भर करता है. जावा चार प्रकार के integer data type को सपोर्ट करता है जो क्रमशः byte, short, int और long है. जावा unsigned data type को सपोर्ट नही करता है.byte, short, int और long data type के आकार (size) और मानों (value) में अंतर होता है.
Byte data type का आकार 1 byte का होता है तथा इसका मान -2,147,483,648 से 2,147,483,648 तक होता है.
Short data type का आकार 2 byte का होता है तथा इसका मान -32768 से 32768 तक होता है.
Int data type का आकार 4 byte का होता है तथा इसका मान -127 से 128 तक होता है.
Long data type का आकार 8 byte का होता है तथा इसका मान -9,223,372,036,854,775,808 से 9,223,372,036,854,807 तक होता है.
2. Floating Point Data Type
फ्लोटिंग पोइन्ट डेटा टाइप वे नंबर्स धारण करता है जिनमे दशमलव (fractional) होते है जैसे 27.59 और -1.375 इत्यादि है. जावा में फ्लोटिंग पोइन्ट डेटा टाइप दो प्रकार के होते है.
फ्लोट (float) डेटा टाइप का आकार 4 byte होता है जो सिंगल precision numbers को स्टोर करता है. जबकि double डेटा टाइप का आकार 8 byte होता है जो double precision numbers को स्टोर करता है. mathmatics function जैसे cos, sin और sqrt double data type के मानों को return करता है.
3. Character Data Type
जावा में character डेटा टाइप को स्टोर करने के लिए Char data type का यूज़ किया जाता है. यह केवल एक character को स्टोर करता है. इसका आकार 2 byte का होता है. उदाहरण a,b,c इत्यादि characters है. Char एक कीवर्ड है.
4. Boolean Data Type
Boolean data type का उपयोग प्रोग्राम के execution के दौरान किसी test condition के लिए किया जाता है. बूलियन डेटा टाइप के दो मान (value) एक true और दूसरा false होता है. इसे boolean data type के साथ यूज़ किया जाता है.
नॉन-प्रिमिटिव डेटा टाइप (Non-Primitive Data Type)
Non-Primitive Data Type में string, class, interface और arrays इत्यादि आते हैं. Non primitive data type को reference type भी कहा जाता है. क्योंकि ये ऑब्जेक्ट को refer करते हैं. Non-primitive Data Type user defined data type होते हैं जिन्हें प्रोग्रामर अपने प्रोग्राम में defined करता है.
1. String Data Type
String data type का उपयोग character के क्रम (sequence) को स्टोर करने के लिए किया जाता है. string में character का संग्रह होता है. जैसे किसी का नाम एक string है. string के value को double quote के अन्दर लिखा जाता है.
उदाहरण के लिए : string str = "java"
उदाहरण में string एक कीवर्ड है तथा str एक string type variable है जिसका मान java assign किया गया है.
2. Class Data Type
Class एक user-defined data type है. जिसके अन्दर methods और variables defined किये जाते है. class एक कीवर्ड है जिसके मदद से class data type declared किये जाते है.
उदाहरण के लिए : class { //declaration variables; }
3. Array Data Type
Array data type एक सामान variables को स्टोर करने के लिए किया जाता है. array में एक सिंगल variable में एक सामान कई मानों (value) को स्टोर किया जाता है. उदाहरण के लिए
int number[];
float average[];
int number [] = new int [5];
यह integer type का array है जिसमे 5 मानों (value) को स्टोर किया जा सकता है.
4. Interface
interface multiple inheritance के कांसेप्ट को सपोर्ट करता है. interface सामान्यतः class का प्रकार है. interface में static variables और methods को declare किया जाता है. यह एक से अधिक interface को implements किया जा सकता है. interface एक predefined कीवर्ड है.
Primitive और non-primitive data type में अन्तर क्या है ?
Primitive data type predefined अर्थात पहले से परिभाषित होते हैं जबकि non primitive data type प्रोग्रामर के द्वारा defined किये जाते हैं.
Primitive data type सदैव एक value रखता है जबकि non-primitive data type सदैव null value रखता है.
Primitive data type केवल एक value को स्टोर करता है जबकि नाॅन प्रिमिटिव डाटा टाइप एक से अधिक value को स्टोर कर सकता है और यह value same types या different types के हो सकते हैं.
Primitive data type के variables stack मेमोरी में स्टोर होते हैं जबकि नाॅन प्रिमिटिव डाटा टाइप के variables heap मेमोरी में स्टोर होते हैं.
मेरी राय
मुझे उम्मीद है कि Java Data Type in Hindi : Primitive & Non-primitive Data Type के बारे में आप लोगो को महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी.
0 Comments